DESH KI AAWAJ

जयंत्री पर श्रद्वासुमन अर्पित कर याद किए गए राष्ट्रकवि रामधारी सिह दिनकर जी

जयंत्री पर श्रद्वासुमन अर्पित कर याद किए गए राष्ट्रकवि रामधारी सिह दिनकर जी

बेगूसराय से राजीव कुमार की रिपोट

राष्ट्रकवि रामधारी सिह दिनकर जी की 113र्वी जयंत्री पर बेगूसराय मे जीरो माईल बरौनी स्थित उनकी प्रतिमा पर जिला पदाघिकारी,बेगूसराय श्री अरविंद कुमार वर्मा,कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बरौनी रिफाइनरी सुश्री शुक्ला मिस्त्री,मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री तरूण कुमार विसई,बेगूसराय मण्डल सुदरा बिक्री प्रमुख श्री मनोज भगत,जिला प्रशासन,इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी एवं मण्डल कार्यालय के अधिकारीगण और उन्य वरिष्ठ नागारिक ने माल्पार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
23 सिंतंबर 1908 को जन्मे रामधारी सिंह दिनकर एक भारतीय हिंदी कवि,निबंघकार और देशभक्त थे,जिन्हे सबसे महत्वपूर्ण आघुनिक हिंदी कवियो मे से एक माना जाता है।उनकी कविता ने वीर रस का विस्तार किया,और उनकी प्ररेक देश भक्ति रचनाओ के कारण उन्हे राष्ट्रकवि के रूप मे प्रतिष्ठित किया गया।श्री दिनकर की प्रसिद्ध रचनाओ मे शामिल है, कुरूझेत्र ,रश्मिरथी, संस्कृती के चार अध्याय और उर्वशी, ।अन्हे उर्वशी के लिए भारती ज्ञानपीठ पुस्कार एवं संस्कृती के चार अध्याय के लिए साहित्य अकादमी से सम्मानित किया गया था।

admin
Author: admin