DESH KI AAWAJ

किशोर के साथ अमानवीय व्यवहार एवं मारपीट के मामले में आरोपित दो युवक गिरफ्तार व अन्य की तलाश जारी

किशोर के साथ अमानवीय व्यवहार एवं मारपीट के मामले में आरोपित दो युवक गिरफ्तार व अन्य की तलाश जारी

ब्राह्मण सहित अन्य समाज के युवाओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
-नियामत जमाला-
भादरा,23 सितंबर / स्थानीय वार्ड नंबर 31 के एक किशोर को घर से ले जाकर उसके साथ किए गए अमानवीय व्यवहार व मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपित युवकों जितेन्द्र माणस व सुभम जांगिड़ को गिरफ्तार किया है। भादरा पुलिस उपाधीक्षक सुनीलकुमार झाझड़िया ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। इससे पूर्व आज स्थानीय गांधी पार्क में किशोर के साथ हुए अमानवीय व्यवहार व मारपीट की घटना से आक्रोशित ब्राह्मण समाज की ओर से बैठक रखी गई। जिसमें सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया। बैठक में गोपाल कौशिक, राजकुमार शर्मा, कार्तिकेय डूडी, संदीप सांई व अन्य ने किशोर के साथ हुए अमानवीय व्यवहार व मारपीट को निन्दनीय बताते हुए मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस मांग को लेकर बरसात के बावजूद सैंकड़ों युवक पहले उपखण्ड कार्यालय पहुंचे व उपखण्ड अधिकारी शकुन्तला चौधरी को मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद बरसात में ही चलते हुए ये सैंकडों युवक भादरा पुलिस थाना पहुंचे व वहाँ प्रदर्शन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सुनीलकुमार झाझड़िया को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर भादरा पुलिस उपाधीक्षक सुनीलकुमार झाझड़िया व थानाप्रभारी कविता पूनियां ने समझाईश करते हुए आरोपितों में एक आरोपित युवक जितेन्द्र माणस की गिरफ्तारी होने व अन्य की तलाश करने की जानकारी देते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी युवाओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा व बाद में पुलिस ने समझाईश कर इन युवाओं को वापिस भेजा। ज्ञातव्य रहे कि किशोर के पिता ने 21 सितम्बर को भादरा पुलिस थाना में मुख्य आरोपित जितेन्द्र माणस, शुभम जांगिड़, मोहित सैनी, नदीम जमाला व तीन अन्य लड़कों के खिलाफ उसके नाबालिग पुत्र को जबरदस्ती घर से लेजाकर नंगा करके मिर्च मसाले पर लिटाकर मारपीट करने व उसके शरीर को सिगरेट से जलाकर उसके प्राईवेट पार्ट, मुंह, हाथ, कमर व पांव पर चोटे मारने के आरोप लगाए हैं । प्राथमिकी के अनुसार बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने पुत्र को वहांं से छुुडाकर विवेकानन्द चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पीड़ित किशोर को भादरा में उपचार के बाद हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। किशोर को नंगा कर पिटाई करने, दुर्व्यवहार करने का विडिया क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपित व अन्य युवक दिखाई दे रहे है। दूसरी तरफ मुख्य आरोपित के भाई ने भादरा पुलिस थाना में गुरूवार को मामला दर्ज कराया कि उसके भाई की लड़की पढ़ती है। पिछले कई दिनों से नाबालिग किशोर निवासी भोपालों का मोहल्ला कुटिया रोड वार्ड नं.31 भादरा एवं उसके 4-5 दोस्त  पीछे पड़े हुए थे। कई बार उन्होंने  पीछा किया और छेड़छाड़ की। फोटो खींच ली व अपनी फोटो के साथ एडिट कर  मोबाइल पर फोटो भेजी और उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी तथा यह भी धमकी दी कि तेरी उक्त फोटो को एडिट कर हम फेसबुक एवं वाट्सएप पर वायरल करेंगे। उसके भाई की लड़की ने डरते हुए पहले तो घर वालों को नहीं बताया, अब ज्यादा परेशान करने लगे तो  रोते हुए उसने 20 सितम्बर  को मुझे व मेरे परिवार वालों को यह सारी बाते बताई। इस प्रकार नाबालिग किशोर व उसके 4-5 साथियों जिनको नाम से नहीं जानती है किन्तु पहचान सकती है, उन्होंने बूरी तरह से उसकी भतीजी का पीछा किया व छेड़छाड़ की। उसकी फोटो खिंची, मोबाइल पर भेजी व मोबाइल पर गलत मैसेज भेजे व उसकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न की तथा उसे स्कूल जाने से रोका। कई बार पीछा किया और छेड़छाड़ कर उसे परेशान किया। भादरा पुलिस ने इस मामले को धारा 354 (डी) भा.दं.सं. की धारा 67 आईटी एक्ट व 9(छ)/10 , 11/12 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। देर सायं पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया ने किशोर से अमानवीय व्यवहार व मारपीट करने के मामले में दो युवकों जितेन्द्र माणस व शुभम जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिए जाने एवं शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी होने की जानकारी दी है।
फोटो – पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन करते युवा

admin
Author: admin