राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को न्यायालय, कलेक्ट्रेट एवं तहसील कार्यालय में किये जायेंगे
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को न्यायालय, कलेक्ट्रेट एवं तहसील कार्यालय में किये जायेंगे
शिवेश शुक्ला बस्ती। जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर 2021 को जनपद न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर तथा सभी तहसील परिसर में किया जायेंगा। उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दिया है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, चकबन्दी, स्टाम्प, भूमि अधिग्रहण, दाखिल खारिज, लधु अपराधिक, श्रम आदि वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराया जाना है।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी संबधित उप जिलाधिकारी एवं न्यायिक अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त प्रकार के वादों को चिन्हित कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना 28 अगस्त तक जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।