संदिग्ध परिस्थितियों में घर में छत की कुण्डी से लटकती मिला युवती का शव,हत्या की आशंका
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में छत की कुण्डी से लटकती मिला युवती का शव,हत्या की आशंका
शिवेश शुक्ला बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कबरा खास गांव निवासनी बाइस वर्षीय अंकिता पत्नी विनय यादव की अपने ही घर में छत की कुण्डी से लटकता मिला शव। मायके वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस को मारकर लटकाने की दी तहरीर। पुलिस ने दर्ज किया सुसंगत धाराओं में मुकदमा । पति विनय को लिया हिरासत में।
प्राप्त जानकारी के लालगंज थाने के सेल्हरा स्कूल में विनय और अंकिता साथ में पढ़ने वाले समय बीतने पर प्रेम बंधन विवाह बंधन में बधकर दो वर्ष पहले अंकिता अपनी ससुराल कबरा खास रहने लगी। बकौल अंकिता के पिता झगरू पुत्र रामलखन निवासी भिटिया ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पहले प्रेम विवाह फिर न्यायालय में विवाह की थी और अपनी ससुराल रहती थी। बार बार मेरी बेटी कहती थी कि मेरे पति सुबह शाम शराब पीकर मारते पीटते हैं। बहुत प्रताड़ित करते थे। आज24/25 की रात मेरी बेटी को मार कर फांसी पर लटका दिया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्राम प्रधान विजय कुमार व चौकीदार की सूचना पर मौके पर मय हमराही थानाध्यक्ष, सीओ रूधौली धनन्जय सिंह कुशवाहा, फोरेंसिक टीम पहुंची और कार्यवाही शुरू की। शव को कब्जे में लेकर थाने लाई और पीएम के लिए बस्ती भेजा।
इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्यवाही हो रही है।