DESH KI AAWAJ

मनरेगा कार्य जारी रखने की मांग को लेकर श्रमिकों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

मनरेगा कार्य जारी रखने की मांग को लेकर श्रमिकों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा, 26 अगस्त :गांव गांधीबड़ी में गुरूवार को मनरेगा श्रमिकों ने किसान नेता महेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने प्रदर्शन कर मनरेगा कार्य जारी रखने की मांग की व ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में लगभग एक हजार मनरेगा श्रमिक है और ग्रामीणों को सूचना मिली हैं कि मनरेगा 3 सितंबर तक चलेगी। ग्रामीणों के अनुसार अगर मनरेगा कार्य बंद कर दिया तो मनरेगा श्रमिकों की आर्थिक हालत खराब हो जाएगी व इनके परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर मनरेगा कार्य 3 सितंबर को बंद हुआ तो ग्रामीण 4 सितंबर से राजीव सेवा केंद्र के आगे धरना लगाएंगे।इस दौरान महेंद्र गुर्जर,महेंद्र कस्वां,इन्द्र नाई, प्रेम गुर्जर,बन्तासिंह सिद्दू, भूप खां व सलीम सहित सैकड़ों महिला,पुरुष मनरेगा श्रमिक मौजूद थे।
फोटो_ गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन देते मनरेगा श्रमिक

admin
Author: admin