मनरेगा कार्य जारी रखने की मांग को लेकर श्रमिकों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
मनरेगा कार्य जारी रखने की मांग को लेकर श्रमिकों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा, 26 अगस्त :गांव गांधीबड़ी में गुरूवार को मनरेगा श्रमिकों ने किसान नेता महेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने प्रदर्शन कर मनरेगा कार्य जारी रखने की मांग की व ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में लगभग एक हजार मनरेगा श्रमिक है और ग्रामीणों को सूचना मिली हैं कि मनरेगा 3 सितंबर तक चलेगी। ग्रामीणों के अनुसार अगर मनरेगा कार्य बंद कर दिया तो मनरेगा श्रमिकों की आर्थिक हालत खराब हो जाएगी व इनके परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर मनरेगा कार्य 3 सितंबर को बंद हुआ तो ग्रामीण 4 सितंबर से राजीव सेवा केंद्र के आगे धरना लगाएंगे।इस दौरान महेंद्र गुर्जर,महेंद्र कस्वां,इन्द्र नाई, प्रेम गुर्जर,बन्तासिंह सिद्दू, भूप खां व सलीम सहित सैकड़ों महिला,पुरुष मनरेगा श्रमिक मौजूद थे।
फोटो_ गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन देते मनरेगा श्रमिक