नसीराबाद का राहुल गर्ग अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सितारों के साथ खेलता आयेगा नजर
नसीराबाद का राहुल गर्ग अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सितारों के साथ खेलता आयेगा नजर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद का बेटा राहुल गर्ग (मंजू गर्ग और रोटेरियन नंद किशोर गर्ग (एमईएस कांट्रेक्टर) के बेटे) का चयन MAX60 कैरेबियन लीग के लिए हुआ है। यह सभी नसीराबाद वासियों के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। वहीं
क्रिकेट प्रेमियों के बीच भी उत्साह का माहौल है, क्योंकि नसीराबाद का राहुल अब अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलता नजर आएगा। राहुल को Boca Raton Trailblazer टीम में शामिल किया गया है । जिसकी कप्तानी ऑस्ट्रेलिया कैप्टन
डेविड वॉर्नर करेंगे।
MAX60 कैरेबियन लीग में डेविड वॉर्नर, एविन लुईस, एलेक्स हेल्स, ड्वेन ब्रावो, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, कार्लोस ब्रैथवेट, थिसारा परेरा, सुनील नरेन, शोएब मलिक, एंड्रयू टाय, क्रिस लिन, मिचेल मैक्लेनेघन और कोरी एंडरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह T10 टूर्नामेंट, जिसमें 10-10 ओवर के मैच होंगे, कैरेबियन के Cayman Island में 18 से 25 अगस्त 2024 तक चलेगा और इसमें पांच टीमें भाग लेंगी, जो कुल 24 मैच खेलेंगी।
यह लीग स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलने का अनूठा अवसर प्रदान करती है। जिससे उनके अनुभव और प्रतिभा में निखार आएगा। Sony LIV इस टूर्नामेंट का प्रसारण भारत में करेगा, जिससे भारतीय प्रशंसक भी इस रोमांचक प्रतियोगिता का आनंद ले सकेंगे।
राहुल गर्ग का चयन न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और नसीराबाद के लिए भी गर्व का क्षण है। क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से राहुल को इस मंच पर चमकते देखने का इंतजार कर रहे हैं।