बामणिया बालाजी धाम मन्दिर स्थित शिव मंदिर में सहस्र जलधारा का हुआ आयोजन
बामणिया बालाजी धाम मन्दिर स्थित शिव मंदिर में सहस्र जलधारा का हुआ आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को अजमेर निवासी यजमान ओमप्रकाश जोशी एवं परिवार की और से सहस्र जलधारा का आयोजन किया गया। आयोजित सहस्र जलधारा आचार्य पंडित पवन दाधीच व आदित्य दाधीच के सानिध्य में पण्डित सुनिल दाधीच , आशीष दाधीच ,अवतार तिवाड़ी के द्बारा शिव महिमा स्त्रोत पाठ , मन्त्रोचार आदि सम्पन्न करायें गये । शाम को भगवान भोलेनाथ की भव्य फूल व मालाओं से झांकी सजाकर श्रृंगार कर महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।