DESH KI AAWAJ

भवानीखेडा के सोनी कृषि फार्म हाउस में लगे फलदार पौधो के बारे छात्र-छात्राओं कराई जानकारी

भवानीखेडा के सोनी कृषि फार्म हाउस में लगे फलदार पौधो के बारे छात्र-छात्राओं कराई जानकारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भवानीखेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ द्वारा सोनी रामकरण कृषि फॉर्म पर स्कूली छात्र छात्राओं को संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत फलदार पेड़ पौधों व फसलों से किस प्रकार फल व फसल प्राप्त की जाती हैं व उनसे किस प्रकार आय प्राप्त होती है विस्तार से समझाया गया । इस मौके पर इंचार्ज श्रीमती आशा पालरिया, भागेश्वरी व स्टाफ सदस्यों ने बगीचे के श्रीमती संतोष व विजय कुमार सोनी के साथ छात्र-छात्राओं को किस प्रकार पौधों को लगाए जाने से पेड़ बनने व फल लगने तक विस्तार पूर्वक बताया गया । छात्र-छात्राओं ने ध्यानपूर्वक बताई गई जानकारी को ग्रहण किया ।

admin
Author: admin