श्री गणेश जी महाआरती में भाग लिया पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने
श्री गणेश जी महाआरती में भाग लिया पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने
रिपोटर। सुरेश पारेता
इटावा16 सितम्बर इटावा नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 में अशोकनगर स्थित श्री गणेश नवयुक मंडल द्वारा बुधवार को महा आरती का आयोजन किया गया जिन के मुख्य अतिथि– नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी .अध्यक्षता डॉ संजय मीणा
विशिष्ट अतिथि -पूर्व सरपंच कीर्ति खुराना. पार्षद रामपति बैरवा.रिकू सोनी. उमाशंकर बैरवा. वार्ड के वरिष्ठ समाजसेवी बजरंग लाल बेरवा. रामलाल रावत. कालू लाल. रामस्वरूप बैरवा. हजारीलाल .आदि ने इस महा आरती में भाग लिया सभी अतिथियों ने भगवान श्री गणेश जी महाराज जी की महाआरती की व समस्त वार्ड व नगर वासियों को सुख समृद्धि उन्नति और खुशहाली की कामना की इस अवसर पर श्री गणेश नवयुवक मंडल के सदस्यों ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया अतिथि द्वारा इस आरती में प्रसाद (हलवा) वितरित किया गया तथा आकाश वर्मा दिलकुश भवानी शंकर महावर रामस्वरूप महावर.अरविंद बैरव.सुरेश. नवल सिसोदिया. बृजमोहन सुमन .रब्बानी. रोहित कुमार. अनेक सदस्यों मौजूद रहे