DESH KI AAWAJ

मोतीपुरा बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, जिसमें बलवन्ता विजेता व मोतीपुरा उप विजेता रहीक्रिकेट युवाओं की पहली पसंद – सरपंच गौड

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा ग्राम पंचायत के ग्राम मोतीपुरा में पिछले तीन दिन से चल रही बालाजी क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हुई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशासक भंवर सिंह गौड़ ने विजेता बलवंता टीम के कैप्टन करण सैनी व उप विजेता टीम के कैप्टन विनोद बंडोलिया और मैन ऑफ़ दी मैच जुनैद अजमेरी जिसने सेंचुरी भी बनाई ट्रॉफी, माला व नकद पुरस्कार प्रदान कर बधाई भी दी और भंवर सिंह ने 11500/- रूपये का नकद आयोजकों को सहयोग प्रदान किया।
इसी तरह प्रहलाद जोधावत ने 2100/- रूपये और राजू ज्याणी ने भी 2100/- रूपये का नकद सहयोग प्रदान किया । सरपंच भंवर सिंह गौड़ ने अपने उदबोधन में कहा की क्रिकेट हमारे देश के युवाओं की पहली पसंद है , जिसमें युवतियाँ भी पीछे नहीँ है । इस खेल से अभी देश के महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है।

admin
Author: admin