DESH KI AAWAJ

झड़वासा में रेल से हादसे में मालगाड़ी की टक्कर से अधेड़ की मौत

झड़वासा में रेल से हादसे में मालगाड़ी की टक्कर से अधेड़ की मौत

*झड़वासा में रेल से हादसा*
——————————
*झड़वासा में रेल से हादसे में मालगाड़ी की टक्कर से अधेड़ की मौत*
——————————

*मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर*
—————————–
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा के ग्राम निज़ामपुरा के निवासी 55 वर्षीय रामकरण पुत्र घीसा खारोल की रेल्वे की सुबह निकलने वाली मालगाड़ी की टक्कर लगने से रेल्वे ट्रेक पर मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गई । जिसकी
सुचना मिलते ही सरपंच भंवर सिंह गौड, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर सहित ग्राम निज़ामपुरा के ग्रामीण व पुलिसकर्मी हेड कंस्टेबल सीता, झड़वासा पुलिस चौकी से सुरेश व रेल्वे पुलिस उपनिरीक्षक भंवर सिंह, आरपीएफ पुलिसकर्मी उदय सिंह व गिरधर मौक़े पर पहुंचे । वही मृत रामकरण को हाइवे एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए नसीराबाद चिकित्सालय पहुचाया । वह पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी ।

admin
Author: admin

00:59