DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे नामांकन के अन्तिम दिन कांग्रेसी प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर और शिवराज सिंह पलाड़ा ने अपने अपने समर्थको की भारी भीड़ के साथ भरा नामांकन पर्चा

नसीराबाद मे नामांकन के अन्तिम दिन कांग्रेसी प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर और शिवराज सिंह पलाड़ा ने अपने अपने समर्थको की भारी भीड़ के साथ भरा नामांकन पर्चा
*नगर मे पलाड़ा व कांग्रेसी समर्थकों की भारी भीड़ के कारण दिन भर रहा मेले जेसा माहोल
——————————
*मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर*
——————————
अजमेर । सोमवार को विधानसभा चुनाव के तहत नसीराबाद विधानसभा के क्षेत्र हेतु नामांकन करने के अन्तिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर और शिव राज सिंह पलाड़ा सहित अन्य प्रत्याक्षीयो ने अपने अपने समर्थकों सहित नामांकन कार्यालय पहुच कर रिटर्निग अधिकारी श्री मति अंशुल आमेरिया के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किऐ । सोमवार
सुबह सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार शिव प्रकाश गुर्जर ने पीसीसी महा सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर , असलम सदर और हरि सिंह गुर्जर के साथ रिटर्निग अधिकारी श्री मति अंशुल आमेरिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और नामांकन करने के बाद नगर मे विशाल रैली निकाली जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर और महेन्द्र सिंह गुर्जर के साथ प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर ने आम ज़न से मुलाकात की । रैली मे अशोक गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
वहीं शिवराज सिंह पलाड़ा ने रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में अपने माता जिला प्रमुख सुशील कँवर एवं पिता भंवर सिंह पलाड़ा तथा सरपंच संघ अध्यक्ष मान सिंह रावत और गोवर्धन सिंह राठौड़ के साथ प्रवेश किया और अपने दो नामांकन पत्र पेश किए । जिस मे एक नामांकन राष्ट्रीय ज़न शौर्य़ पार्टी से और दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया । उनके साथ जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कँवर पलाड़ा ,समाज सेवी और ज़न शौर्य़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा , सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह रावत , महावीर सिंह आदि समर्थक के रूप में उपस्थित रहें । इस दौरान जनरल आबजरवर मौसमी चटराज चौधरी ने नामांकन प्रक्रियाओं का जायजा लिया और आर ओ कार्यालय का निरीक्षण किया । फ्रांम जी चौक स्थित भंवर सिंह पलाड़ा के चुनाव कार्यालय पर सोमवार को सुबह से ही राजपूत समाज सहित अन्य समाजों के समर्थको की भारी भीड़ एकत्रित रही और नामांकन रैली के दौरान नगर की सड़के जाम हो गई । जिसे सुचारू कराने में पुलिस कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पडी । नामांकन के दौरान तहसीलदार महेश शेषमा , बीड़ीओ भंवर सिंह चारण , नायब तहसीलदार राकेश , पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला , ए आर अपूर्व पारवाल सहित सिटी थाना प्रभारी घनश्याम मीणा और . सदर थाना अधिकारी रौशन लाल सामरिया सहित दोनो थानो की पुलिस उपस्थित रही ।

admin
Author: admin