बी.एड.विद्यार्थियों को फीस में रियायत देने की मांग के सौंपे ज्ञापन
बी.एड.विद्यार्थियों को फीस में रियायत देने की मांग के सौंपे ज्ञापन
भादरा, 18 अगस्त (नियामत जमाला ): एस.एफ.आई.भादरा तहसील कमेटी के नेतृत्व में बी.एड.विद्यार्थियों ने बुधवार को बी.एड.विद्यार्थियों की फीस में रियायत देने की मांग को लेकर स्थानीय उपखंड अधिकारी शकुन्तला चाहर को मुख्यमन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है वहीं भादरा विधायक का. बलवान पूनियां को भी ज्ञापन सौंपा है। एस.एफ.आई.कार्यकर्ता व बी.एड.विद्यार्थी सुबह गांधी पार्क में एकत्रित हुए व वहाँ पहुंचे विधायक का.बलवान पूनियां को ज्ञापन सौंपा व इसके बाद कार्यकर्ता व विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे व उपखंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया हैं कि कोरोना महामारी का पिछले 2 वर्ष से बेहद बुरा दौर चल रहा हैं। कॉलेज बन्द पड़े है। पढाई पूर्ण रुप से प्रभावित हुई हैं। किसान, मजदूर वर्ग की आर्थिक हालत दयनीय हैं। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव विद्यार्थी वर्ग पर पड़ा है। फीस में रियायत देने की मांग को लेकर बीकानेर विश्व विद्यालय में भी बड़ा आंदोलंन चल रहा है। इस दौरान एडवोकेट संजय स्वामी, एस.एफ.आई. महासचिव रोहताश लोर, तहसील अध्यक्ष अनिश खान, एडवोकेट दीपक कुलड़िया, सोनू खोड ,ममता नोहर, एडवोकेट संदीप शर्मा , मन्दीप गोदारा, संदीप पूनियां, छात्र संघ अध्यक्ष, रीतु, प्रियंका जोशी ,धोला धायल, मनीशा, किरन बाला ,जगदीप कोर, स्वीता व कंचन सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।
फोटो_ एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपते एसएफआई कार्यकर्ता व विद्यार्थी ( नियामत)