कटाणी रास्ते से हटकर करवाया जा रहा था नरेगा ग्रेवल सड़क का निर्माण
रिपोर्ट-भागीरथ सिंह
(लाडनूं)प्रेस रिपोर्टर भागीरथसि़ह शेखावत लाडनूं प्रखण्ड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सींवा वाके मौजा सरहद धुडिला से खामियाद ग्रेवल सड़क नरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्य कटाणी रास्ते सें हटकर चल रहा था जिसकी शिकायत रणजीत सिंह पुत्र सालम सिंह निवासी धूडिला ने रजिस्टर करवाई थी शिकायतकर्ता कि सुनवाई करते हुए (सी ओ ) श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर ने अपने आदेश संख्या 3368 के अनुसार पंचायत समिति लाडनूं विकास अधिकारी को भेजकर निर्देशित किया उक्त आदेश कि पालना करते हुए व सी ओ नागौर कि अनुशंसा पर विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत को आगामी आदेश तक निर्माण करने पर रोक लगाई तथा जांच रिपोर्ट 7 दिन में कार्यालय में पेश करने कहा।
साथ हि जांच कमेटी गठित कर तथ्यात्मक तथ्यों की जांच करने के आदेश प्रदान किया