DESH KI AAWAJ

कन्या पूजन है शास्त्रानुसार सर्वश्रेष्ठ पूजा – केजी कौशिक

कन्या पूजन है शास्त्रानुसार सर्वश्रेष्ठ पूजा – केजी कौशिक

पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत

बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की समस्त विधाओं में प्रशिक्षित करना जरूरी – रूक्मणी कौशिक*

लायंस क्लब, लायंस क्लब रॉयल, लायंस किंग्स एवं लियो क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेवा सप्ताह के पांचवें दिवस पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कन्या पूजन व सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पंडित रघुनंदन शर्मा द्वारा विधिवत पूजन कर कन्याओं के चरण धुलाकर चुनरी औढ़ाई। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य व लॉयन कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि कन्याओं को हमारे समाज एवं शास्त्रों में पूजनीय बताया है इनके स्वरूप को शास्त्रानुसार देव्य रूप में पूजा जाता है जोकि सर्वश्रेष्ठ पूजा मानी जाती है।

इसके बाद निजी अस्पताल से डॉ सुम्मी यादव एवं राजकीय जिला अस्पताल से डॉ निधि यादव द्वारा बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच तथा महिलाओं से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व लायन लेडी रूक्मणी कौशिक द्वारा बालिकाओं को करीब 200 सेनेटरी पैड वितरत किए गए। तथा उन्होंने कहा की समाज में महिलाओं को निडर एवं निर्भीक बनाने हेतु संबल प्रदान करने के लिए आत्मरक्षा की समस्त विधाओं में पारंगत कर आवश्यक है। ताकि जरूरत पड़ने पर वह सामाजिक कंटको से आसानी से आत्मरक्षा कर सके।

इसी दिन अन्य आयोजित दूसरे कार्यक्रम में डीएवी स्कूल, राठ इंटरनेशनल स्कूल, कमला पब्लिक स्कूल तथा तकशिला स्कूल में पीस पोस्टर के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर रहे बच्चों को रीजन चेयरपर्सन लॉयन मनोज शर्मा एवं सेवा सप्ताह के रीजन चेयरमैन कृष्ण गोपाल कौशिक द्वारा उपहार प्रदान किए गए।

इस दौरान क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, हर्षित जैन, राकेश रोहिल्ला, गोविंद गुप्ता, मुख्य संयोजक बृजराज सिंह चौहान, कर्मवीर यादव, अरविंद यादव, संयोजक उमेश लवानिया, महेश पारीक, केपी बर्वे, कमल नागपाल, विपिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, साहिल अग्रवाल, महेश जैन, उमेश शर्मा, दीवान सिंह, अनिल कुमार जांगिड़, केपी यादव, डॉ रतन लाल यादव, मुकेश मोदी, अनिल अग्रवाल, लायंस क्लब बहरोड के सदस्य लायन कर्मवीर यादव, अंकुर जैन, राजेश गुप्ता, डॉ सौरभ गौड़, राजीव गोयल, नवीन रोहिल्ला, केके यादव, कृष्ण अग्रवाल, इतिहास, प्रमोद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मुकेश यादव, मनीष खंडेलवाल, राकेश गोयल, राहुल यादव, उमेश यादव, निर्मल कौशिक, प्रदीप यादव, नवीन गोयल, जगदीप गुप्ता, डॉ मनीष अग्रवाल, पवन भारद्वाज, दीपक शर्मा, रोशन अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

admin
Author: admin