DESH KI AAWAJ

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 13 अक्टूबर को

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 13 अक्टूबर को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 13 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई द्वितीय गुरूवार 13 अक्टूबर को की जाएगी। जनसुनवाई उपखण्ड अजमेर की भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र अजमेर तथा उपखण्ड केकडी, मसूदा, भिनाय, पीसांगन, अरांई एवं सावर की जनसुनवाई सम्बन्धित पंचायत समिति में होगी। उपखण्ड किशनगढ़, पुष्कर एवं टॉडगढ़ की जनसुनवाई सम्बन्धित उपखण्ड कार्यालय में की जाएगी। उपखण्ड ब्यावर की जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा, नसीराबाद की पंचायत समिति श्रीनगर, सरवाड की पुराना पंचायत समिति कार्यालय सरवाड, रूपनगढ की पंचायत समिति सिलोरा में आयोजित होगी।

admin
Author: admin