DESH KI AAWAJ

संस्कृति के रंगों में रंगा होगा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला

संस्कृति के रंगों में रंगा होगा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला

1 से 7 नवम्बर तक प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । आगामी दिनों में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला देश की संस्कृति के रंग में रंगा होगा। कार्यक्रम में अध्यात्म के साथ ही देशी – विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मेले में देश के ख्यातनाम कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। आगामी 1 से 7 नवम्बर तक मेले में रोजाना अलग अलग सांस्कृतिक विद्याओं का प्रदर्शन होगा। इसमें बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने बताया कि मेले में आगामी 1 से 7 नवम्बर तक रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि
पुष्कर मेला 2022 के दौरान स्थानीय, राज्य स्तरीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की कला से मेलार्थी झूम उठेंगे।
मेले के लिए गठित सांस्कृतिक उपसमिति के अध्यक्ष एवं एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा ने बताया कि मेले में एक नवम्बर को वीणा कैसेटस के संयोजन से लोकनृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेले के दूसरे एवं तीसरे दिन विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परम्पराओं से सराबोर कलाओं का प्रदर्शन होगा। 2 नवम्बर को उत्तरी क्षेत्र तथा 3 नवम्बर को पश्चिमी क्षेत्र को स्थान दिया गया है। इसमें जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उतराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। पतंग उत्सव का आयोजन 3 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मेला मैदान में होगा। अक्षय गोदारा ने बताया कि मेला मैदान में 4 नवम्बर को विख्यात बैंड कबीर कैफे द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके साथ-साथ पुष्कर सरोवर के घाटों पर भजन संध्या एवं महाआरती का भी आयोजन होगा। अन्तर्राष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबों के दल द्वारा 5 नवम्बर को लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। बेस्ट आँफ राजस्थान का आयोजन 6 नवम्बर को रखा गया है। इस दिन राज्य के कलाकार अपनी लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। मेले में आने वाले पर्यटक एवं तीर्थ यात्री चरी नृत्य, घूमर, भंवई, लंगा, मांगणिया, भपंग, चकरी, तेरहताली तथा ब्रज की होली का आनंद ले सकेंगे। श्री सीमेंट तथा सतगुरू ग्रुप के सौजन्य से बाॅलिवुड नाईट का आयोजन 7 नवम्बर को होगा। इसमें विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने बताया कि पुष्कर मेला ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी कला प्रदर्शन का अवसर देता है। जिला प्रशासन द्वारा वाॅइस आँफ पुष्कर के अन्तर्गत स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय कलाकार 4, 5 एवं 6 नवम्बर को प्रतिदिन 6 से 7 बजे तक Jobs कला प्रदर्शित कर सकेंगे। इससे स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन एवं पहचान मिलेगी।
पुष्कर मेले का अंतरराष्ट्रीय महत्व है। मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन होगा। मेले का आकर्षण बढ़ाने के लिए राजस्थान व देश के अलग अलग स्थानों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

admin
Author: admin