DESH KI AAWAJ

राजगढ़ स्थित नवनिर्मित तेजाजी मंदिर पर मूूर्ति स्थापना सोमवार को

राजगढ़ स्थित नवनिर्मित तेजाजी मंदिर पर मूूर्ति स्थापना सोमवार को

रविवार को हुआ मूर्ति का नगर भ्रमण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिले के ऐतिहासिक एवं विख्यात धार्मिक स्थल राजगढ़ धाम में नवनिर्मित तेजाजी महाराज के मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान रविवार को तेजाजी महाराज की मूर्ति का नगर भ्रमण शोभायात्रा के रूप में किया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि राजगढ़ धाम मे नवनिर्मित तेजाजी मंदिर में तेजाजी महाराज की मूर्ति की विधिवत स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा सोमवार को होगीे। नगर भ्रमण शोभायात्रा का प्रारम्भ चक्की वाले बाबा के मुख्य मंदिर से प्रारम्भ हुआ । जहाँ पर राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक महाराज द्वारा ठिकाना राजगढ़ के ठा. विष्णुप्रताप सिंह, ठा. विजय सिंह व ठा. प्रेम सिंह गौड के नेतृत्व में पण्डित चन्द्र प्रकाश आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चर के साथ कलश व ध्वजा के साथ बाबा भैरवनाथ की पूर्ति अर्चना की गई। मुख्य मंदिर के शिखर पर भैरव बाबा का ध्वज एवं कलश चढ़ाया गया। तत्पश्चात् शोभायात्रा राजगढ़ सदर बाजार होते हुए रेगरान मौहल्ले में पहुंची। शोभायात्रा के दौरान राजगढ़ ग्रामवासियों द्वारा मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का जगह-जगह स्वागत किया गया व शोभायात्रा में पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु हाथ में झण्डे लिए डीजे व बैण्ड की धून पर नाचते गाते महोत्सव का आनन्द ले रहे थे। तेजाजी महाराज के नगर भ्रमण व शोभायात्रा का समापन राजगढ़ स्थित नवनिर्मित तेजाजी महाराज के मंदिर पर हुआ। तेजाजी मंदिर पर चम्पालाल महाराज द्वारा पूजा व आरती की गई। भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी तथा धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।

admin
Author: admin