पुष्कर में आयोजित दिव्यांगजन समूह की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
पुष्कर में आयोजित दिव्यांगजन समूह की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । पुष्कर के रंगनाथ मन्दिर के उम्मीद केन्द्र में शनिवार को उदय सम्मिलित दिव्यांगजन समूह की त्रैमासिक बैठक आईडीपीजी अध्यक्ष मुकेश कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई । संस्था के सहायक निदेशक भवंर सिंह गौड़ ने बैठक के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांगजन को समान अधिकार और सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित करने , डाक्यूमेंट में आ रही समस्याओं के समाधान में सहायता करने की जानकारी दी । बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया, पेंशन आवेदन ,बस रेल पास बनवाने आदि की जानकारी दी गई । बैठक में धर्मेंद्र नागौरा , सर्वेश्वर शास्त्री , शम्भू चौहान सहित 20 से अधिक समूह सदस्य उपस्थित रहे ।