DESH KI AAWAJ

तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में जरिए राजीनामा निस्तारित किए गए 221 प्रकरण एवं 5326827रूपये के अवार्ड पारित

  तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में जरिए राजीनामा निस्तारित किए गए 221 प्रकरण एवं 5326827रूपये के अवार्ड पारित
-नियामत जमाला-
 भादरा, 11 सितंबर/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार शनिवार को भादरा मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु दो बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बैंच के अध्यक्ष   कमल लोहिया आर.जे.एस. (जिला न्यायाधीश संवर्ग) एवं सदस्य कृष्ण गर्ग अधिवक्ता थे तथा द्वितीय बैंच के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बेड़ा, आर.जे.एस. वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट तथा बैंच के सदस्य राजेन्द्र गोयल अधिवक्ता थे। तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित कुल 872 एवं प्रिलिटिगेशन धन संबंधी प्रकरण 89 कुल 961 प्रकरण (प्रकृति अनुसार-दांण्डिक शमनीय अपराध-115, 138 एन.आई.एक्ट 453, धन वसूल मामले 54, एम.ए.सी.टी.41, वैवाहिक विवाद 73, अन्य सिविल मामले136, प्रिलिटिगेशन में धन संबंधी 88 मामले रैफर किए गए थे, जिनमें से 217 प्लस 4 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का (प्रकृति अनुसार- दांण्डिक शमनीय अपराध-79, 138 एन.आई.एक्ट के 36, धन वसूल मामले 09, एम.ए.सी.टी.06, वैवाहिक विवाद49, अन्य सिविल मामले 38 एवं प्रिलिटिगेशन धन संबंधी मामले 04) कुल 221 प्रकरणों का जरिए राजीनामा निस्तारण किया गया तथा 5326827 रूपये के अवार्ड पारित किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्तागण द्वारा भी प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग किया। इस अवसर पर एस.बी.आई, भादरा, छानीबड़ी, कोर्ट के पास भादरा, मूर्ति चौक भादरा एवं मरूधरा ग्रामीण बैंक एवं पी.एन.बी. के शाखा प्रबन्धक मौजूद थे।

admin
Author: admin