DESH KI AAWAJ

कांग्रेस सेवादल प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान

कांग्रेस सेवादल प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
-नियामत जमाला-
भादरा, 11 सितंबर / राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के भादरा आगमन पर शुक्रवार सायं नगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ब्लाक मुख्य संगठक श्योकत अली आईतान के नेतृत्व में साफा, शाल व मालाएं पहनाकर स्वागत व सम्मान किया ।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ता मुख्य कड़ी होती है । कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुँचकर कांग्रेस की रीतिनीति का प्रचार प्रसार करेंगे । इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश सचिव रविन्द्र मोठसरा व भवँर खान कायमखानी ने भी सम्बोधित किया । स्वागत कार्यक्रम में श्योकत आईतान,रविन्द्र मोठसरा, शब्बीर हुसैन खान ,दयानंद बेरवाल,कमलेश कपिल, भँवर खान कायमखानी,मालचंद राजपुरोहित, सुल्तान खान राठौड़, महावीर राजपुरोहित,शकील गौरी,सुशील चाचाण,लक्ष्मी नारायण सैनी , राजेश नेहरा,इस्पाक अहमद, नत्थू कुरैशी,अहमद अली बहलीम,आरिफ कुरैशी ,जाकिर हुसैन,मुस्तकीम व सोनू पेंटर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

admin
Author: admin