DESH KI AAWAJ

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण का किया आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। पी एम श्री योजना के अंतर्गत संचालित केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में शुक्रवार को “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि मातृ-सम्मान की भावना को भी वृक्षारोपण से जोड़ना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य आर सी मीणा द्वारा की गई, जिनके साथ विद्यालय के शिक्षकगण, छात्रों एवं अभिभावकों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी माताओं के नाम पौधे लगाकर एक भावनात्मक संदेश भी दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कुल 100 पौधे लगाए गए, जिनमें आम, नीम, पीपल, अमरूद, अशोक आदि शामिल हैं।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा, “पेड़ हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि यह हमारे जीवन का आधार हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियान बच्चों को प्रकृति और अपने मूल से जोड़ते हैं।”
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के बच्चों और स्टाफ द्वारा लिए गए एक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने लगाए गए पौधों की देखभाल करने का वचन दिया।
यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करती है और आने वाली पीढ़ियों को एक हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित करती है।

admin
Author: admin