DESH KI AAWAJ

एक युवक को बचाने के चक्कर मे नसीराबाद के डिप्टी कार्यालय की दीवार तोडकर बेकाबू ट्रक घुसा

एक युवक को बचाने के चक्कर मे नसीराबाद के डिप्टी कार्यालय की दीवार तोडकर बेकाबू ट्रक घुसा *हादशा टला

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के दिलवाडा के पास स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय की दीवार तोड़कर एक बेकाबू हुआ ट्रक जा खुशा । यह हादसा दिन मे 3 बजे के करीब हुआ । हादशे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । वही
घायल चालक- परिचालक को नसीराबाद अस्पताल पहुचाया । जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से जयपुर जा यह ट्रक सर्विस रोड से जा रहा था । तभी डिप्टी कार्यालय के सामने स्थित विजयवर्गीय पेट्रोल पंप की ओर से अचानक एक व्यक्ति रोड क्रास कर रहा था । उसको बचाने के चक्कर मे डाईवर सन्तुलन खो बैठा ओर डिप्टी कार्यालय की दीवार तोड अन्दर जा खुशा । थमाके की आवाज सुनकर डिप्टी कार्यालय मे बैठे दिलिप सिह सहित स्टाप बहार आये । वही लोगों की सहायता से डाईवर खलासी को बहार निकलवाया । वही सुचना पर नसीराबाद सदर थाना से पहुंचे ए एस आई सजीव कुमार ने दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज किया । दुर्घटना मे
ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।

admin
Author: admin