DESH KI AAWAJ

आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता , मिनी आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता ,सहायिका एंव शिशुपालन गृह कार्यक्रताओं का बढा 15 प्रतिशत मानदेय

आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता , मिनी आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता ,सहायिका एंव शिशुपालन गृह कार्यक्रताओं का बढा 15 प्रतिशत मानदेय

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग (ICDS) के आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शिशुपालना गृह पर कार्यरत मानदेय कर्मियों को दिए जाने वाले मानदेय के राज्यांश में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।


आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत मानदेय कर्मियों-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं शिशुपालना गृह कायकर्ताओं के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वर्तमान में इन कार्मिकों को मानदेय का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60ः40 के अनुपात में किया जा रहा है। यह वृद्धि इन कार्मिकों को राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे कुल मानदेय का 15 प्रतिशत होगी।


इससे राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 70 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। उल्लेखनीय है कि बजट वर्ष 2023-24 में मानदेय वृद्धि के लिए घोषणा की गई थी।

admin
Author: admin