DESH KI AAWAJ

किशनगढ़, विजयनगर, बान्दनवाडा, नसीराबाद एवं मांगलियावास रेल्वे स्टेशनो पर हो ट्रेनों का ठहराव:ः सांसद भागीरथ चौधरी

किशनगढ़, विजयनगर, बान्दनवाडा, नसीराबाद एवं मांगलियावास रेल्वे स्टेशनो पर हो ट्रेनों का ठहराव:ः सांसद भागीरथ चौधरी

अन्तरिम बजट सत्र में सांसद चौधरी ने शुन्यकाल में उठाया मुद्दा, रखी पुरजोर मांग

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अन्तरिम बजट सत्र के दौरान गुरूवार को शुन्यकाल के दौरान अजमेर जिले के किशनगढ, बिजयनगर, बान्दनवाडा, नसीराबाद एंव मांगलियावास रेल्वे स्टेशनो पर समुचित ट्रेनो के ठहराव की मांग रखते हुये केन्द्रिय रेल मंत्री महोदय श्री अश्विनी वैष्णव का ध्यानार्कषण किया और इस संबध में सक्षम स्वीकृति अविलम्ब रेल्वे बोर्ड से जारी कराने का पूरजोर मुद्दा उठाते हुये सांसद चौधरी ने सदन मे बोला कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थराज पुष्कर एवं ख्वाजा साहब की दरगाह अजमेर-जयपुर रेल मार्ग से जुडी हुई है इसी रेल मार्ग पर विश्व प्रसिद्ध मार्बल नगरी एवं औद्योगिक क्षेत्र ”किशनगढ़“ विद्यमान है , जहॉ पर अन्तर्राज्यीय हवाई अड्डा भी संचालित है, तो दूसरी ओर राजस्थान का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय भी किशनगढ़ में स्थित है, जहॉं पर देश-विदेश के हजारों छात्र-छात्राऐं उच्च अध्ययन के लिए आते हैं, लेकिन किशनगढ (अजमेर) रेल्वे स्टेशन पर पर्याप्त दु्रतगामी एंव एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से विदेशी सैलानियों, व्यापारियों , श्रमिकों, छात्र-छात्राओं एवं दैनिक रेल यात्रियों को मजबुरीवश अजमेर या जयपुर रेल्वे स्टेशन पर ही उतरना एवं चढ़ना पडता है। गत 03 वर्षो से किशनगढ रेलवे स्टेशन पर निम्नांकित ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है जिसमें ट्रेन संख्या 22987-22988 अजमेर-आगरा फोर्ट इन्टरसिटी , ट्रेन संख्या 12215-12216 दिल्ली सरायरोहिला बान्द्रा गरीब रथ , ट्रेन संख्या 19269 -19270 मोतीहारी एक्सप्रेस (पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर) ,ट्रेन संख्या 15715-15716 गरीब नवाज एक्स. (अजमेर-किशनगंज), है। वहीं दूसरी ओर विजयनगर कस्बा अजमेर जिले की एक बडी व्यापारिक मण्डी हैं। जहां एनटीसी मिल, आगुचा माइन्स, विश्व स्तरीय यार्न मेनीफक्चर राजस्थान स्पिंनिगं मिल्स के साथ-साथ कपास एवं खाद्यान की बडी मण्डी हैं। इसके अतिरिक्त केकडी, शाहपुरा, मसूदा, भिनाय उपखण्ड के किसान, मजदूर एवं व्यापारियों का यहां प्रतिदिन आवागमन रहता हैं। लेकिन पर्याप्त ट्रेनो के ठहराव नही होने से यहॉ लम्बे समय से आमजन में रोष व्याप्त है इसलिये निम्नांकित एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी विजयनगर रेलवे स्टेशन पर करानें की महती आवश्यकता है ‌ जिसमे ट्रेन संख्या 12981-12982 जयपुर-असारवा एक्सप्रेस ,ट्रेन संख्या 19603-19604 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 19665-19666 खजुराहों-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस है। साथ ही नसीराबाद छावनी राजस्थान की सबसे बडी छावनी हैं। जहां लगभग 50 हजार सैनिक एवं उनके परिवारजन निवास करते हैं। यहां के स्थानीय वासिन्दों ने भी निम्नांकित ट्रेनों के ठहराव की मांग रेलवे स्टेशन नसीराबाद पर कराने हेतु रखी हैं। जिसमें ट्रेन संख्या 12719-12720 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 19608-19609 मदार-कलकता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19615-19616 उदयपुर-गोहाटी एक्सप्रेस है और इसी प्रकार मांगलियावास एवं बान्दनवाडा रेल्वे स्टेशन पर भी ट्रेन संख्या 14801-14802 जोधपुर-रतलाम एक्सप्रेस प्रतिदिन के ठहराव की मांग की जा रही है। अतः उक्त सभी ट्रेनों का जनहित में रेलवे स्टेशन किशनगढ, विजयनगर, नसीराबाद, मांगलियावास एवं बान्दनवाडा जिला अजमेर पर ठहराव प्रारम्भ करानें की सक्षम विभागीय स्वीकृति अविलम्ब रेलवे बोर्ड से प्रस्तावित कराकर अजमेर संसदीय क्षेत्र के वासिन्दो एवं रेल यात्रियों को लाभान्वित करावें।

admin
Author: admin