DESH KI AAWAJ

झडवासा में परिवहन विभाग नें सड़क सुरक्षा माह मे विधालय के छात्र/ छात्राओं को किया जागरूक

झडवासा में परिवहन विभाग नें सड़क सुरक्षा माह मे विधालय के छात्र/ छात्राओं को किया जागरूक

हेलमेट पहनो, धीरे चलो सुरक्षित रहो के बारे में दी जानकारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम झड़वासा में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अजमेर के परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झड़वासा के राष्ट्रीय राज मार्ग 48 नसीराबाद में सड़क सुरक्षा के तहत छात्र/छात्राओं को जागरूक किया ।
परिवहन अधिकारी अनिल शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र/ छात्राओं सहित सभी को बताया सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण एवं इनको रोकने और कम करने हेतु संपूर्ण जानकारी बताई गई । सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्य उपयोगिता के साथ सड़क यातायात चिन्हों की एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु सभी छात्र/ छात्राओं को जागरूक किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के समस्त छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा पेंपलेट और ड्राइविंग सुरक्षा बुकलेट भी दी गई।
जानकारी देने के पश्चात् प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा सही जवाब देने पर पुरुस्कार भी दिया गया ।
इस मौक़े पर विद्यालय प्रिंसिपल कोशल्या यादव मय समस्त स्टाफ, सरपंच भंवर सिंह गौड, परिवहन विभाग गार्ड शेर मोहमद, धर्मेंद्र रावत एवं अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

admin
Author: admin