DESH KI AAWAJ

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान

मंगलवार को किए 6 वाहन जब्त

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को 6 वाहन जब्त किए गए।
खनिज अभियन्ता जयप्रकाश गोदारा ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को विभिन्न थानों क्षेत्रों मेें खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के दलों ने औचक कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस थाना क्षेत्र नसीराबाद, पुष्कर एवं गेगल में कार्यवाही कर 7 वाहन जब्त किए गए। इनमें एक एक्सकेवेटर, एक डम्पर तथा अन्य टेक्टर ट्रोली शामिल हैं। कार्यवाही में बजरी तथा चुनाई पत्थर की लगभग 95 टन जब्ती की गई। जिले में अवैध खनन के विरूद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

admin
Author: admin