IAS:लोगों ने समझा गांव की गंवार,वो निकली आईएएस ऑफिसर
लोग समझ रहे थे गाँव की गंवार,पर सच सामने आया तो वो निकली IAS ऑफीसर
By Anshuman Mishra -August 31, 2021
अक्सर यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद जब लोगों के हाथ में पॉवर आ जाता है तब वह जमीन पर पैर रखना बंद कर देते हैं । लेकिन आज के कहानी में हम इससे ठीक विपरीत एक आईएएस अफसर की बात करने वाले है जो पॉवर मिलने के बावजूद भी संस्कृति और परम्पराओं से जुडी हुई है ।
हम आज जिस ऑफिसर की बात करने वाले है वह राजस्थान की रहने वाली है। उनका नाम मोनिका यादव जो सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गाँव लिसाड़िया की रहने वाली हैं। आजकल इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें वह पारंपरिक वेशभूषा में, माथे पर बिंदी लगाए और गोद में एक नवजात शिशु लिए नज़र आ रही हैं । मोनिका यादव साल 2014 बैच की आईएएस अफसर है ।
इस वायरल तस्वीर को देखने को बाद सबको लग रहा कि ये कोई गांव की महिला मगर सच में ये एक महिला आईएएस अफसर हैं । उन्होंने अपने इस तस्वीर के जरिए सभी को ये संदेश दिया है कि चाहे आप कितने भी बड़े पद पर क्यों ना हो मगर आपको अपनी संस्कृति और अपने परंपराओं को कभी ना छोड़े ना हीं उन्हें भूलें।
आपको बता दे मोनिका के पिता भी सिविल सेवा में है वो एक सीनियर आईआरएस है । उन्हीं से प्रेरणा लेकर मोनिका ने भी सिविल सर्विस में जाने का फैसला किया । मोनिका ने अपने पहले ही प्रयास में 403 रैंक लेकर सफलता प्राप्त की । अभी मोनिका तिर्वा क्षेत्र की DSP के पद पर कार्यरत हैं।
मोनिका ने शादी भी एक आईएएस ऑफिसर से किया है । उनका नाम सुशील यादव है जो मौजूदा समय में राज समंद में SDM के पद पर कार्यरत है। जब मोनिका ने अपनी बेटी को जन्म दिया तब की उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी ।
आईएएस मोनिका पहले से अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं से जुड़ कर रही हैं। सोशल मीडिया पर आईएएस मोनिका की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसके साथ कैप्शन में यह लिखा गया है कि “IAS Monika Yadav गाँव लिसाड़िया श्रीमाधोपुर की लाडली।