देवनारायण दिव्यांग सेवा समिति के नेतृत्व में जयपुर में जुटे सैकड़ो दिव्यांग
जयपुर-रविवार दिनांक 19सितंबर 2021को दिव्यांगो की विभिन्न समस्याओं को लेकर श्री देवनारायण दिव्यांग सेवा समिति जयपुर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में समिति अध्यक्ष रामबाबू गुर्जर व विकलांग जन क्रान्ति सेना प्रमुख श्री सत्येंद्र सिंह राठौड़ जी के साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारियों इशहाक भाई, जितेंद्र सिंह जी, मुकेश सांवरिया जी, देवेंद्र यादव जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने लोगों को संगठन का महत्व बताया और एकजुटता के साथ मिलकर रहने का संकल्प लिया। इसमें उपस्थित दिव्यांग भाई-बहनों की पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनाने में आ रही समस्याओं को दूर किया गया। स्कूटी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को आवेदन करने की जानकारी दी गई।