DESH KI AAWAJ

“पुरस्कार एवं सम्मान समारोह,” का हुआ भव्य आयोजन

“पुरस्कार एवं सम्मान समारोह,”

नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान एवं सपनाज़ ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट का सम्मान समारोह और सपने इन्द्र-धनुषी पुस्तक का विमोचन भव्य समारोह में हुआ। श्री मनोहर सिंह जी राठौड़ वरिष्ठ साहित्यकार,श्री मती जेबा रशीद वरिष्ठ साहित्यकार जोधपुर, श्री मती गीता पारीक, श्री अनिल कौशिक जी मंचासीन के कर कमलो से अनेक पुस्तको का विमोचन हुआ। श्रीमती जेबा रसीद की दो पुस्तकें–कँटीली राहें, इश्क हुआ,श्री मती सावित्री चौधरी की पुस्तक परख,रेशमीगुच्छी,श्री मती कमलेश शर्मा की पुस्तक “मणके मन के”व डा.नीरू जैन की पुस्तक “तेरा चेहरा नजर आये”का विमोचन सभागार में हुआ।
प्रथम पुरस्कार,,श्री मती राज चतुर्वेदी
द्वितीय पुरस्कार ,,,ज्योत्सना सक्सेना
तृतीय,, सम्मान,, डा, संतोष सांघी जी को मिला ।
प्रतियोगिता में सम्मलित कहानी कारो की श्रेष्ठ कहानियों पर भी सम्मान दिये गये।
नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष वीना चौहान ने बताया की बहनों की लेखन प्रतिभा को तराशने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
नीलम सपना शर्मा की बेटी की स्मृति में यह समारोह आयोजित किया गया उसी की स्मृति में सपनाज़ चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। पुस्तक की समीक्षा डा.आशा शर्मा ने की, सरस्वती वंदना श्री मती मीनाक्षी माथुर ने गाई, मंच संचालन डा निकिता त्रिवेदी ने किया।श्री मती नीलम सपना शर्मा ने सभी पधारे हुए गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

admin
Author: admin