बायो फार्मिंग के गोविंद कृपा गो ग्रीन एनर्जी के एम सी ए एल(बायो काल ) प्लांट का भूमिपूजन व शिलान्यास 31 को
बायो फार्मिंग के गोविंद कृपा गो ग्रीन एनर्जी के एम सी ए एल(बायो काल ) प्लांट का भूमिपूजन व शिलान्यास 31 को
देरांठू के भटियाणी रोड स्थित परौदा कृषि फार्म पर आयोजित होगा कार्यक्रम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। बायो फार्मिंग नसीराबाद प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्बारा गोविंद कृपा गो ग्रीन एनर्जी प्रा. लिमिटेड के एम सी ए एल (बायो कोल ) प्लांट का भूमिपूजन एवं शिलान्यास 31 जनवरी को देरांठू के भटियाणी रोड, पावर हाउस के समाने स्थित परौदा कृषि फार्म पर होगा। नसीराबाद क्षेत्र कम्पनी के डायरेक्टर बुद्बराम परौदा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव व किसानों के चहुंमुखी विकास एवं हित में कार्यरत इस कम्पनी के कार्यक्रम में राज्य के कई जन-प्रतिनिधि, कम्पनी के डायरेक्टर, अधिकारी गण व दूर दूर से आने वाले किसान वर्ग सम्मिलित होंगे। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत श्री श्री 1008 संत श्री रामदास जी महात्यागी , बालाजी धाम , अध्यक्षता एन. जी विजवर्गीय प्रतिनिधि एस.सी.एल. , अति विशिष्ट अतिथि केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कन्हैयालाल चौधरी , केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत पुष्कर , नसीराबाद विधायक रामस्वरुप लाम्बा , केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम , किशनगढ़ विधायक डा. विकास चौधरी होंगे । वहीं विशिष्ट अभ्यागत रामचन्द्र चौधरी सरस डेयरी अध्यक्ष , पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर नसीराबाद , रामलाल चौधरी सरस डेयरी एम डी नागौर , गोविन्द जिन्दल संघ प्रमुख आर. एस.एस. नसीराबाद , रतनलाल चौधरी पूर्व डेयरी अध्यक्ष भीलवाड़ा , कैलाश मेघवंशी पूर्व प्रधान पंचायत समिति भिनाय होंगे । कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी को प्रातः 10.15 बजे भूमिपूजन व दोपहर 12.15 बजे शिलान्यास होगा।