DESH KI AAWAJ

गौशाला में गायों के संग गर्ग ने मनाया अपना जन्मदिन

महामंत्री गर्ग ने मनाया अपना जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में

भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री भरत गर्ग ने अपने 33 वें जन्मदिवस को सादगी से और सेवा के रूप में मनाया, गर्ग ने कामधेनु गौशाला में गायों को गुङ एवं केले खिलाकर समाज के समक्ष जन्मदिवस को लेकर अच्छा संदेश दिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष निंबाराम प्रजापत ने महामंत्री गर्ग को व्यक्तिगत रूप से तथा भाजपा मण्डल सिणधरी की ओर से बधाई प्रेषित की, तथा मण्डल महामंत्री पवन लक्षकार सिणधरी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में सेवा का बङा महत्व है, आदिकाल से सेवा का सामाजिक व्यवस्था में श्रेष्ठ स्थान है, इसी क्रम में जहाँ पाश्चात्य संस्कृति में अनावश्यक कार्यक्रम बढ रहें, वही ऐसे समय में सेवा दिवस के रूप में जन्मदिवस मनाना प्रेरणादायी है, इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष निंबाराम प्रजापत, मण्डल महामंत्री पवन लक्षकार, महामंत्री भरत गर्ग, भाजयुमो जिला मंत्री जुंझाराम महिया, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खूबाराम जीनगर, मण्डल मंत्री गौतमसिंह राजपुरोहित, राणाराम प्रजापत, वरिष्ठ नेता जुंझाराम सारण, ओमप्रकाश गर्ग सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें!

admin
Author: admin