बेटी बचाओ, बेटी पढाओं के तहत 70 बालिकाओं के खोले खाते
बेटी बचाओ, बेटी पढाओं के तहत 70 बालिकाओं के खोले खाते
थानागाजी :- बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश एवं थानागाजी उपखंड अधिकारी डा़. नवनीत कुमार के निर्देशन में बेटी पढाओ , बेटी बचाओ योजना के अन्तर्गत बाल आश्रम के सहयोग द्वारा बेटियों के सहयोग हेतु गरीब परिवार की 70 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धी योजनान्तर्गत खाते खोले गये , उपखण्ड अधिकारी के द्वारा बालिकाओं के माताओं को पासबुक दीगई। उपखंड अधिकारी ने लोगों को अपनीं बेटियों को स्कूल भेजनें व बाल विवाह नहीं करनें के लिए समझाया गया एवं बाल आश्रम कार्यकर्ताओं को बाल मित्र ग्रामों में लोगों को सरकारी योजना की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलानें कार्य करनें के लिए कहा।