DESH KI AAWAJ

रीट परीक्षा के दौरान ज़िला मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की 18 धर्मशालाओं, भवनों में 25 और 26 सिंतबर को ठहरने की रहेगी निशुल्क व्यवस्था

रीट परीक्षा के दौरान ज़िला मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की 18 धर्मशालाओं, भवनों में 25 और 26 सिंतबर को ठहरने की रहेगी निशुल्क व्यवस्था

नोहर में जाट समाज भवन में 25 की शाम से 26 की शाम तक रहने और खाने की रहेगी निशुल्क व्यवस्था 

एडीएम की अध्यक्षता में विभिन्न धर्मशालाओं, सामुदायिक केन्द्रों के संचालकों, प्रबंधकों की बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

हनुमानगढ़, 22 सितंबर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के तत्वाधान में 26 सिंतबर को आयोजित होने वाली रीट- 2021 परीक्षा के जिले में सफल आयोजन को लेकर बुधवार को एडीएम श्री रामरनत सौंकरिया की अध्यक्षता में जिले की विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं के प्रबंधकों, संचालकों की बैठक ली गई। जिसमें जंक्शन और टाउन की 18 विभिन्न धर्मशालाओं, सामुदायिक केन्द्रों, भवनों में  परीक्षार्थियों को ठहरने को लेकर सभी धर्मशालाओं के प्रबंधकों और संचालकों ने 25 और 26 सितंबर को ठहरने की निशुल्क व्यवस्था करने को लेकर सभी ने सर्व सम्मति से निर्णय़ लिया। धर्मशाला में ठहरने वाला परीक्षार्थी ही होना चाहिए। इसको लेकर छात्र छात्रा को एडमिशन कार्ड और आधार कार्ड बताना अनिवार्य किया गया है। इनके अलावा  नोहर में जाट समाज भवन में 25 की शाम से 26 की शाम तक रहने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। जाट समाज नोहर के प्रबंधक श्री सतपाल तेतरवाल ने बताया कि प्रथम मंजिल पर लड़कों के लिए और दूसरी मंजिल पर लड़कियों के रहने की व्यवस्था की गई है। 

                                     बैठक में जिला मुख्यालय के अंतर्गत जंक्शन और टाउन की जिन धर्मशालाओं, सामुदायिक भवनों मेें 25 और 26 सितंबर को परीक्षार्थियों को रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई है उनमें सिंधी धर्मशाला टाउन, संत कवर राम भवन सैक्टर नं० 3 टाउन,  सामुदायिक केन्द्र सेक्टर नं0 6 हनुमानगढ जंक्शन, अरोड़वंश धर्मशाला हनुमानगढ टाउन, अरोडवंश धर्मशाला हनुमानगढ जंक्शन, श्री प्रजापति धर्मशाला टाउन, श्री करणी धर्मशाला हनुमानगढ टाउन, जाट भवन हनुमानगढ जंक्शन, अमरनाथ सेवा समिति, सरकारी हास्पिटल हनुमानगढ टाउन, व्यापार संघ धर्मशाला हनुमानगढ जंक्शन, कन्दोई धर्मशाला हनुमानगढ टाउन,  करणी राजपूत धर्मशाला हनुमानगढ टाउन,  श्री गौड़ धर्मशाला हनुमानगढ जं०, डाईट हनुमानगढ़ जंक्शन, बिश्नोई धर्मशाला टाउन, व्यापार मण्डल धर्माशाला हनुमानगढ़ जंक्शन,  नवदुर्गा मंदिर नई मण्डी, हनुमानगढ़ जंक्शन, आदिवासी मीणा सामुदायिक भवन हनुमानगढ जंक्शन,  जांगीड़ धर्मशाला, हनुमानगढ जंक्शन, जांगीड़ धर्मशाला, हनुमानगढ टाउन, संत कंवर राम भवन,सेक्टर नं0 3, हनुमानगढ़ टाउन शामिल है।                                 

                                 बैठक में एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया के अलावा एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग, श्री खजानचंद सिंधी, श्री रमेश रहेजा, श्री तरसेम, श्री नरेश छाबड़ा, श्री पवन कुमार, श्री विजय सिंह शेखावत, श्री भंवर सिंह शेखावत, श्री विनोद झूरीया, श्री राकेश बावा, श्री सुरज भान मित्तल, श्री पवन शर्मा, श्री सुखराम वर्मा, श्री पदम जैन, श्री कृष्ण स्वामी, श्री सवाई सिंह, श्री आरके जोशी, डाईट उपप्रधानाचार्य श्री महेन्द्रकुमार शर्मा, श्री सत्य नारायण बिश्नोई, श्री प्यारे लाल बंसल, श्री बजरंग  लाल मीणा, श्री मांगेराम सुथार, श्री सत्यप्रकाश जांगीड़,श्री  रूपचंद दुढाणी शामिल हुए। गौरतलब है कि रीट परीक्षा के अंतर्गत जिले के 102 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में करीब 29 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे

admin
Author: admin