DESH KI AAWAJ

353 दिव्यांग नागरिकों को 420 सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरित

दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

एपीसीपीएल की ओर से जारी 1.32 करोड़ रुपए की राशि का सामान वितरित

353 दिव्यांग नागरिकों को 420 सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरित

सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय शुरू करें दिव्यांगजन : उपायुक्त

रिपोर्टर भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज पेपर & चैनल

नारनौल, 22 सितंबर। दिव्यांगजनों का आर्थिक उत्थान करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। किसी भी काम में ये उपकरण उनके लिए सहायक सिद्ध होंगे। यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार को जिला रेडक्रास समिति की ओर से सभागार में आयोजित दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। अरावली पावर कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से आयोजित इस समारोह में पहले से ही चिंहित किए गए 353 दिव्यांग नागरिकों को 420 सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल हेलमेट सहित वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपायुक्त आयकर रोहतक लवलीन कौर (आईआरएस) विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थी।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार दिव्यांगजनों के साथ है। दिव्यांगजन अपने आप को किसी भी तरह से कम न समझें। हर इंसान में कुछ न कुछ विशेषता या हुनर होता है जिसके माध्यम से वह कोई भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इंसान अगर मन में ठान ले तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता।

उन्होंने कहा कि आज वितरित किए गए बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण के माध्यम से अपना व्यवसाय अच्छी तरह से कर पाएंगे। अब उन्हें आने जाने में किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। यह साईकिल एक दिन में कई किलोमीटर तक चलेगी। इससे उनका जीवन और भी अधिक सुगम और आसान होगा।

डीसी ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे कंपनियों के साथ तालमेल करके इस तरह के कार्यक्रम रेडक्रॉस के माध्यम से करवाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि एपीसीपीएल की ओर से आज 1.32 करोड़ रुपए की राशि के सामान वितरित किए गए हैं। इससे पहले भी कंपनी की ओर से बैटरी चलित तिपहिया साइकिल वितरण के लिए 70 लाख रुपए की राशि इस जिले के लिए दी गई थी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए रेडक्रॉस को और भी अधिक सक्षम बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

सभागार भवन में दोनों तरफ बड़े-बड़े पंडाल लगाकर लाभार्थियों के साथ आने वाले नागरिकों के बैठने की व्यवस्था की गई तथा दोनों तरफ एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अरावली पावर प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असित दत्ता ने की। जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। एलिम्को से एसके रथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर नगराधीश अमित कुमार, अरावली पावर प्रोजेक्ट के एजीएम एचआर प्रभात राम, सुगाता दास गुप्ता, रेड क्रॉस सदस्य सुरेश चौधरी व व डॉ एस पी सिंह मौजूद थे।

admin
Author: admin