दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
अजमेर जिले के नसीराबाद थाना अन्तर्गत रिसाला मंडी निवासी राधेश्याम बेरवा की पुत्री सुनीता पत्नी डालचंद ने अपने पति ,ससुर व सास सहित अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में सिटी थाना में मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार सुनीता ने अपने पति रूपाली गुलाबपुरा निवासी डालचंद , ससुर रतनलाल , सास तुलसी , ननंद व देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में सिटी थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 17 मार्च 2017 को जयपुर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में डालचंद के साथ उसका विवाह हुआ था । उसका पति अस्पताल में कंपाउंड की नोकरी करता है । 2019 में उसके अजमेर जनाना अस्पताल में पुत्री होने के बावजूद भी वह ध्यान नहीं देता है । दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।