मऊ में मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी
मऊ में मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी
संवाददाता : धीरज कुमार सिंह
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी मऊ के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थ में मिलावट के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में शुक्रवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मऊ आरके दीक्षित,खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा शिकायत के आधार पर जनपद के बरलाई चट्टी पर स्थित शारदा यादव के मिठाई के दुकान से गुलाब जामुन का नमूना लिया गया एवम खुली रखी मिठाई जो अस्वस्थकर अवस्था मे थी,जिसमे जलेबी एवम लवगलत्ता को नष्ट कराया गया।इसी प्रकार सरवा के संतोष कुमार यादव से भैस के दूध का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल दो नमूने लिए गए। मिलावट के संदेह में इन नमूनों को संग्रहित कर खाद्य विशलेशक प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा गया।इस बाबत पूछे जाने पर अभिहित अधिकारी मऊ एसके त्रिपाठी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात मिलावट सिद्ध पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।