जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आज
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आज
विभिन्न स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे
भगवत शर्मा/ दिव्यांग जगत
नारनौल, 13 अगस्त। स्थानीय आईटीआई परिसर में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। उपायुक्त अजय कुमार इस रिहर्सल के दौरान ठीक सुबह 9 बजे तिरंगा फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। विभिन्न स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
इन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में आज आईटीआई मैदान में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी ने टीम प्रभारियों को निर्धारित समय में ही प्रस्तुति देने के साथ अभ्यास जारी रखने व कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में गीत के समय किए जाने वाले एक्शन मेंं पाई जाने वाली विभिन्नता को अभ्यास के माध्यम से दूर करें। उन्होंंने कहा कि जिला स्तरीय फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को निर्धारित समय ही होगी। इसके अलावा प्रत्येक टीम ने अपनी प्रस्तुती देते समय स्वयं ध्यान रखना है।
प्रस्तुती का क्रम आपको पहले ही अवगत करवा दिया जाएगा। प्रत्यके टीम विलम्ब किए बिना अपनी प्रस्तुती के लिए तैयार रहे। जिला स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में 5 प्रस्तुति तय की गई हैं। इसमें आरपीएस स्कूल नारनौल, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल नारनौल, एसडी स्कूल नारनौल, आरएनआर स्कूल सलीमपुर व एमआर स्कूल मित्रपुरा के बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार, शिक्षा विभाग से रमेश सोनी, आईटीआई से सुनील कुमार के अलावाअन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।