DESH KI AAWAJ

31 अगस्त को बंद हो जाएगा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल

31 अगस्त को बंद हो जाएगा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल

भगवत शर्मा/दिव्यांग जगत

नारनौल 13 अगस्त। किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं व योजनाओं की उपलब्धता और खेती से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए राज्य सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया है। कृषि विभाग के अधिकारी इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए किसानोंं को प्रेरित करें। ये निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के समाधान के संबंध में कृषि, पंचायत तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक मेंं दिए।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पोर्टल के संबंध मेंं किसानों की ओर से आ रही शिकायतों का निवारण जल्द करवाया जाए। इस मामले की पूरी रिपोर्ट बनाकर दें ताकि मुख्यालय पर भेजकर उसका जल्द समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को बार-बार चक्कर न काटने पड़ें।

उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हर किसान को अपनी जमीन की जानकारी देनी है। यह केवल मंडी मेंं फसल बेचने के लिए ही नहीं बल्कि सरकार की अन्य योजनाओं के लिए भी सहायक है। ऐसे में किसानों को इस पोर्टल पर अपने आपको जरूर पंजीकृत करवाना चाहिए। आगाकी 31 अगस्त के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर कृषि संबंधित जानकारियां समय पर उपलब्ध रहती हैं। खाद, बीज, ऋण व कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाने में यह पोर्टल सहायक है। इसके अलावा फसल की बिजाई-कटाई का समय व मंडी संबंधित तमाम जानकारियां इस पर उपलब्ध हैं। राज्य सरकार किसानों के हर खेत की जानकारी का आंकड़ा एकत्रित करना चाहती है। भविष्य में इस आंकड़े के आधार पर ही किसानों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ सकती है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया है उन किसानोंं को आगामी 31 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।

इस बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डीडीए डॉ वजीर सिंह, डीडीपीओ ओमप्रकाश, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. हरपाल सिंह व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

admin
Author: admin