पश्चिम राजस्थान मे अकाल की मार झेल रहे है किसान
पश्चिम राजस्थान मे अकाल की मार झेल रहे है किसान
जैसलमेर, बाड़मेर जोधपुर बीकानेर जालोर सिरोही गंगानगर 7 जिलो मे भयानक स्थिति बनी हुई हैं सामाजिक कार्यकर्त्ता दोसु भाई पटेल लोंगासर नें बताया की पशुओ के लिए चारे पानी का संकट खड़ा हो चुका है ऐसे ही जैसलमेर जिला भी अकाल से जूझ रहा है लेकिन राजस्थान सरकार अभी तक किस का इंतजार कर रही है पता नही है 15 अगस्त तक फैसला हो जाता है जमाना फसल अछी है या अकाल है लेकिन सरकार मौन है अभी तक आज भी लोगो के पास पशुओ को खिलाने के लिए चारा नही है आवारा पशु मर रहे है ऐसे हालात रहे तो दुग्धारु पशु मरने लगेंगे सरकार तत्काल तुरंत ऐक्शन ले और पश्चिम राजस्थान मे अकाल घोषित करे और पशुओ के लिए चारे पानी की व्यवस्था करे और नरेगा की 200 दिन हाजरी की जाए ताकि गरीब मजदूर किसान अपना पालन पोषण कर सकते है किसान पुरी तरह से आर्थिक संकट से जूझ रहे है सरकार से कर्जा लिया था वो खेती बाड़ी पर लगा चुका है अब घर परिवार व पशुओ का पालन पोषण नही कर सकते है इसलिए सरकार तत्काल तुरंत आवाज सुने रोजगार व पशुओ के लिए चारा पानी की व्यवस्था कराए जल्द से जल्द ताकि किसान मजदूर गरीब लोगो को राहत मिले
रिपोर्ट-दोसे खान