DESH KI AAWAJ

ऑनलाइन निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सद्भावना सप्ताह

ऑनलाइन निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हनुमानगढ़,24 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जंक्शन स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में जिला स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी 7 ब्लॉक से 21-21 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा 26 अगस्त को की जायेगी। प्रतियोगिता के उद्धाटन में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह- संयोजक तरूण विजय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणवीर शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल गुरमीत सिंह बराड़ समेत एसडीएमसी के सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तरूण विजय ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गांव-गांव में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से राज्य भर में 205 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले हैं। इन विद्यालयों के माध्यम से साधारण परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण कर पाएगा। जिससे अभिभावकों का न सिर्फ आर्थिक बोझ समाप्त होगा बल्कि राजकीय विद्यालयों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं भी प्राप्त होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष पर्यन्त चलने वाले महात्मा गांधी की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये।इस मौके पर विद्यालय स्टाफ पंकज अरोड़ा, अभिमन्यु, अल्का रानी, बिंदू अरोड़ा, ज्ञानवती, नीतू अरोड़ा, उर्मिला अरोड़ा, विजय कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

admin
Author: admin