वीर तेजाजी बासक बाबा धाम का मेला 25 को
वीर तेजाजी बासक बाबा धाम का मेला 25 को
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के कोटा रोड , राधा स्वामी सत्संग भवन के पीछे स्थित श्री वीर तेजाजी (बासक बाबा ) नाडी वाले धाम का वार्षिक मेला 25 सितम्बर , सोमवार को भरेगा । धाम उपासक रणजीत महाराज ने बताया कि मेले का झण्डारोहण प्रातः 9.15 बजे होगा । मेले के मुख्य अतिथि अजमेर सासंद भागीरथ चौधरी होगे । वही विशिष्ट अतिथि विधायक रामस्वरूप लाम्बा , पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर व श्री नगर प्रधान श्री मति कमलेश गुर्जर वह अध्यक्षता सरपंच विजेन्द्र राठौड़ व पूर्व सरपंच पति दिनेश चौधरी करेंगे । मेले की रात्रि को भजन संध्या होगी , जिसमे भजन कलाकार अविनाश योगी ( चौथ का बरवाड़ा) व जसराज देवडा (गुदलिया) भजन पेश करेगे । मेले मे झण्डे लाने वालो को मेला कमेटी की ओर से मिठाई व प्रसाद वितरित किया जायेगा । मेले मे जलपान व छाया आदि की व्यवस्था मेला कमेटी द्बारा रखी गई है ।
