देरांठू सरपंच राठौड़ अपनी मनौकामना के लिए सान्दोलिया माताजी के दर्शन के लिए निकले पैदल
देरांठू सरपंच राठौड़ अपनी मनौकामना के लिए सान्दोलिया माताजी के दर्शन के लिए निकले पैदल
ग्रामीणो ने किया गाजे बाजे से विदा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ अपनी मनौकामना के लिए सान्दोलिया स्थित माताजी के दर्शन हेतू अपनी टीम के साथ पैदल गाजे बाजे के साथ निकले । यात्रा के पूर्व बगीची बालाजी मन्दिर पर सरपंच राठौड़ को आचार्य पंडित पवन दाधीच ने पूजन करवाया । राठौड़ ने मन्दिर मे उपस्थित संत श्री रामदास जी महाराज का आशीर्वाद लिया । वही राठौड़ के साथ जा रही टीम को ग्राम वासियो ने फूल माला पहनाकर ,गाजे बाजे से विदा किया ।
