DESH KI AAWAJ

शिक्षा अधिकारियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोराडा का निरीक्षण कर पौधारोपण किया

शिक्षा अधिकारियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोराडा का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया

देवली उपखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोराडा का एस ई बी ई ओ प्रथम राम राम मीणा एवं आर पी मोहम्मद द्वारा औचक निरीक्षण किया गया शिक्षक शिशुपाल चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया कि बालकों की पोर्टफोलियो फाइल नियमित संधारित की जा रही है साथ ही एमडीएम कोंबो पैकेट का वितरण कर सूचना शिविर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए साथ ही आओ घर से सीखे कार्यक्रम के प्रभावी संचालन को नियमित बहोत बनाए रखने के भी निर्देश दिए शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर गृह कार्य दिया जा रहा है इसे नियमित बनाए रखने निर्देश दिए इस मौके पर सीबीईओ प्रथम वह आर पी मोहम्मद प्रधानाध्यापक शंकर लाल मीणा वह शिक्षक शिशुपाल चौधरी के द्वारा पौध रोपण किया गया

महेश कुमार शर्मा प्रेस रिपोर्टर दिव्यांग जगत देवली टोंक (राज)

admin
Author: admin