DESH KI AAWAJ

यूथ फिजियो अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ.गौड

यूथ फिजियो अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ.गौड
-नियामत जमाला-
भादरा,12 फरवरी /जयपुर में सेहत साथी फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय इम्पल्स स्पोर्ट रीहेबेकोन द्वितीय नैशनल फिजियोथैरेपी कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान और संपूर्ण भारत के  फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया । कॉन्फ्रेंस में भादरा के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ आनन्द  गौड़  को सेहत साथी फाउंडेशन की ओर से यूथ फ़िज़ियो अवार्ड से सम्मानित किया। फोटो-कॉन्फ्रेंस में सम्मानित होते डॉ.गौड

admin
Author: admin