ग्राम विकास अधिकारी भर्ती को लेकर दिव्यांगजनो में संशय
दिव्यांगों को विज्ञप्ति में आरक्षण लेकिन सीट बंटवारे में नही मिली सीट
जयपुर-राजस्थान सरकार के राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में चलन निशक्तता वाले दिव्यांगजनो को विज्ञप्ति में तो आरक्षित बताया गया हैं लेकिन जब उसी विभाग द्वारा सीटों का वर्गीकरण किया गया तो उसमे दिव्यांगजनो की सभी कैटेगरी का उल्लेख हैं लेकिन चलन निशक्तता के लिए सीटों का उल्लेख नही हैं। विभाग की इस हरकत से प्रदेश के दिव्यांगजनो में भारी रोष हैं। दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता पुरुराज मोयल ने बताया कि इस भर्ती में दिव्यांगजनो को 4 प्रतिशत आरक्षण भी पूरा नही दिया गया हैं जबकि सरकार हमेशा यह वादा करती रही हैं कि प्रदेश में दिव्यांगजनो को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा हैं। अगर विभाग द्वारा इसे संशोधित करके दुबारा जारी नही किया गया तो प्रदेशभर में दिव्यांगजन आंदोलन तेज करेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।