राजगढ़ धाम पर अन्नकूट वितरण के साथ हुआ दीपावली महोत्सव का समापन
राजगढ़ धाम पर अन्नकूट वितरण के साथ हुआ दीपावली महोत्सव का समापन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर दीपावली महोत्सव का कार्यक्रम बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज के पावन सानिध्य में दीपावली महोत्सव का आयोजन हुआ। महाराज ने समस्त देशवासियो को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामना और आशिर्वाद देते हुए देश में अमन चैन शान्ति की प्रार्थना की।
धाम पर अन्नकूट प्रसाद के वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया गया
प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि महाराज के करकमलो द्वारा रामगंज अजमेर स्थित कंजर बस्ती समाज सुधार नवयुक मण्ड़ल द्वारा अपने समाज के लोग जो नशे की प्रवृति में लिप्त है उनको चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से नशे का त्याग करने एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने हेतू नशा मुक्ति के पोस्टर का विमोचन भी करवाया गया।
धाम पर व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन के साथ रमेश चन्द, अविनाश, राहुल, तारा चन्द, कपिल, मुकेश, कमल किशोर,कैनाश चन्द आदि मौजूद रहे।