DESH KI AAWAJ

नसीराबाद में लाम्बा के समर्थन में अमित शाह ने भरी हुंकार कांग्रेस के कुशासन की गिनती कर आमजन को भाजपा को जिताने की करी अपील

नसीराबाद में लाम्बा के समर्थन में अमित शाह ने भरी हुंकार कांग्रेस के कुशासन की गिनती कर आमजन को भाजपा को जिताने की करी अपील

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन से आमजन परेशान हो गया है । राजस्थान में कन्हैया लाल हत्याकांड , हिन्दू त्यौहारो पर प्रतिबंध लगवाने , सालासर धाम का द्वार तुड़वाना , पेपर लीक कर युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाली इस प्रार्टी ने पांच साल में सिर्फ अपनी सीट बचाने व हिन्दू धर्म के साथ कुठाराघात करने में ही बीता दिया । यह उदगार नसीराबाद में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में आयोजित जनसभा में आये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहे । अमित शाह के नसीराबाद पहुंचने पर आर्मी के हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । नसीराबाद के मशीन ग्रांउड में बनाये विशाल मंच पर शाह के पहुचते ही हजारों की संख्या में पहुंची जनता ने भारत माता की जय व मोदी मोदी के नारों से पाण्डाल को गुंजायमान कर दिया । वहीं अपने जोशीले भाषण में शाह ने गहलोत सरकार की तुष्टि करण की राजनीति करने के साथ पांच साल में किये कई घोटालो की जानकारी आमजन को देते हुए देश हित में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीताने की अपील की । व दीपावली मनाने के बाद अब भाजपा की जीत के साथ भाजपा राज में अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लेकर दर्शन करने की बात कही । शाह ने भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को दी जा रही राशि को बढ़ाकर 12 हजार रूपए करने , गैस सिलेंडर सस्ता करने के साथ कई घोषणाएं की । भाषण के दौरान बीच में बीच में चुटकिया लेते हुए एक ही परिवार द्बारा देश में किये घोटालो की जानकारी देते राहुल बाबा पर भी कटाक्ष किया । सभा को कई भाजपा वक्ताओं ने सम्बोधित कर मोदी सरकार द्बारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी देकर राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए 25 नवम्बर को कमल के बटन के सामने बटन दबाते हुए नसीराबाद से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को भारी बहुमत से जीताने की अपील की ।

admin
Author: admin