रीट में दिव्यांगों को मिलेगा विशेष फायदा,पढ़े खबर
जयपुर। करीब तीन सालों से रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की बांट देख रहे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। रीट परीक्षा की तिथि को लेकर विवाद सामने आने के बाद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कहा है कि रीट परीक्षा निर्धारित तिथि 26 सितम्बर को ही होगी। शुक्रवार को शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। डोटासरा ने कहा कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। लगभग 26 लाख अभ्यर्थी 4153 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा देंगे। महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों को पास का केन्द्र दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार परीक्षा सेंटर पहुंचने के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस की यात्रा नि:शुल्क रहेगी। इसके लिए सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेजों को केन्द्र बनाया गया है। वहां आधे कर्मचारी सरकारी लगेंगे। सुपरवाइजर भी सरकारी कर्मचारी को ही लगाया जाएगा। सभी जिला कलक्टर परीक्षा को लेकर दिशा—निर्देश जारी करेंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आठ सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही इस बार प्रवेश पत्र भी करीब 10 से 15 दिनों पहले जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई है।
मुख्यमंत्री स्तर पर होगा छोटी कक्षा शुरू करने का निर्णय
पहली से आठवीं कक्षा के स्कूल खोले जाने का निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर लिया जाएगा। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि उन्होंने सीकर के कुछ स्कूलों का दौरा किया था। अभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे भी शतप्रतिशत स्कूल नहीं आ रहे। ऐसे में कुछ दिन बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों की स्कूल में शत—प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, उसके बाद छोटी कक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा।