DESH KI AAWAJ

व्यापारियो ने किया LNT के खिलाफ किया प्रदर्शन

पाली न्यूज जयंतीलाल जोशी
व्यापारियो ने किया LNT के खिलाफ किया प्रदशन

lnt के खराब कार्य के चलते दुकानदारों ने दुकानें बंद कर अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई तथा एलएनटी के खिलाफ नारेबाजी भी की दुकानदारों का कहना है कि जो यह चेंबर बनाए गए हैं यह बिल्कुल गलत है जो सड़क से 4 इंच ऊपर हे जिससे आए दिन दुर्घटना होती है, वाहन चालक चोटिल हो रहे है, जगह जगह सड़क पर खड्डे खोद रखे हे,जिससे लोगो का चलना मुश्किल हो गया है पार्षद राधेश्याम चौहान ने कहा कि सड़क भी बनाई है वह बिल्कुल गलत बनाई है एलएनटी के अधिकारियों ने कहा कि वह उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान जरूर करेंगे

admin
Author: admin